शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 04 गुना लोकसभा क्षेत्र से सदस्य चुनने के लिये शुक्रवार को नाम-निर्देशन पत्र भरने के सिलसिले में 10 नामांकन भरे गए नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी 22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे गुना लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।
शुक्रवार को 10 अभ्यर्थी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया। गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मोहम्मद जावेद अंसारी ने राष्ट्रीय जनसेना पार्टी उम्मीदवार के रूप में, दशरथ सिंह चौहान ने राष्ट्रीय समाज पक्ष, किसना ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में, राकेश कुमार जैन ने निर्दलीय तथा धनीराम ने बहुजन समाज पार्टी, चन्द्रजीत सिंह यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में, महेन्द्र जैन ने भारतीय राजनीतिक विकल्प पार्टी, यादवेन्द्र सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, गजानंद कुशवाह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तथा हेमंत सिंह कुशवाह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी को अपना नामांकन प्रस्तुत किया। अब 20 अप्रैल को नामांकन फार्म की संविक्षा की जाएगी।