22 अप्रैल नाम वापसी के लिये आखिरी दिन
शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 04 गुना संसदीय क्षेत्र में प्राप्त हुए नाम-निर्देशन पत्रों की शनिवार 20 अप्रैल को संवीक्षा की गई। जाँच में सभी 17 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। अभी तक 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अब 22 अप्रैल को नाम वापस का समय रहेगा। इनमें से कितने उम्मीदवार निर्वाचन में रहेंगे, यह 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा। नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल आखिरी दिन है।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत विधिवत नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। कलेक्ट्रेट न्यायालय स्थित रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में हुई संविक्षा के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिवदयाल धाकड़ भी मौजूद रहे। इस जांच प्रक्रिया में प्रत्याशीगण अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।