कोलारस पुलिस की बड़ी कार्यवाही 15 साल पुराने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार - Kolaras


कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड़ के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टीगत रखते हुए जिले में स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश के पालन में प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे चलाये जा रहे स्थाई वारंटों की तामीली के अभियान में दिनांक 01.04.2024 को थाना कोलारस पुलिस को बङी सफलता हासिल हुई है। 

कोलारस पुलिस को मुखविर सूचना सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला गुना में स्थाई वारंटी नरेश पुत्र तूफान सिह रघुवंशी नि. ग्राम देहरदा थाना कोलारस का घूम रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए कोलारस पुलिस की एक टीम जिला गुना में पहुची स्थाई वारंटी नरेश पुत्र तूफान सिह रघुवंशी नि. ग्राम देहरदा थाना कोलारस को तलाश की जो उपस्थित मिला स्थाई वारंटी को मौके पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, उनि बैजनाथ मिश्रा चौकी प्रभारी चौकी लुकावास, सउनि. रायचंद भिलाल आर. 868 युधिष्ठिर रघुवंशी, आर. सौरभ पचौरी आर. 1130 अंकित शर्मा की विशेष भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म