शिवपुरी - जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 14 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए जिलाबदर किये जाने का आदेश जारी किया है इसके साथ ही 2 आदतन अपराधियों को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने 14 आदतन अपराधी टीकाराम पुत्र सुनमान सिंह गुर्जर ग्राम गढौली थाना नरवर, रिंकू उर्फ दिलीप पुत्र प्रेम सिंह राजपूत ग्राम मगरौनी थाना नरवर, बंटी उर्फ रामनिवास पुत्र पहाड़ सिंह गुर्जर ग्राम दतला थाना सीहोर, मंगल लोधी पुत्र रामदास लोधी ग्राम ढंगी नयागांव थाना पिछोर, छोटू उर्फ योगेन्द्र पुत्र घनश्यानम पवैया ग्राम सतनवाड़ाकलां थाना सतनवाड़ा, मनीष उर्फ रानू पुत्र स्व.सतीश शर्मा नि.छोटा लुहारपुरा थाना देहात, राजेश पुत्र सुरेश वाल्मीक ग्राम व थाना छर्च, वीरेन्द्र उर्फ भाईसाहब पुत्र रामचरण गुर्जर ग्राम बसाई थाना बदरवास, अखलेश पुत्र गिरवर सिंह यादव ग्राम कालीपहाड़ी थाना करैरा, उम्मेेद पुत्र कैलाश धाकड़ ग्राम दिघौदी थाना तेंदुआ, वकील पुत्र मुन्ना खां ग्राम गाजीगढ़ थाना गोवर्धन, शेर बहादुर उर्फ पटेल पुत्र शिशुपाल सिंह बुंदेला ग्राम पिपरा थाना बामौरकलां, मोनू पुत्र घनश्याम शिवहरे ग्राम सिरसौद थाना अमोला, अरूण परिहार पुत्र राजपाल सिंह परिहार ग्राम श्रीपुर चक थाना बदरवास तीन माह की अवधि के लिये जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से जिलाबदर किया है।
इसी प्रकार थाना कोलारस तथा भरत पुत्र प्रीतम यादव, ग्राम कूड़ाराई, थाना तेंदुआ को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश तीन माह तक संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकॉर्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।