West Bengal Police SI Recruitment 2024: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) सशस्त्र और निहत्थे शाखाओं में उप-निरीक्षक (एसआई) की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज समाप्त करने वाला है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाकर तुरंत डब्ल्यूबी पुलिस एसआई पंजीकरण फॉर्म भर दें WBPRB भर्ती अभियान का लक्ष्य सशस्त्र और निहत्थे शाखाओं में कुल 1,131 उप-निरीक्षक पदों को भरना है।