बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपियों के विरूद्ध अभियान जारी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड़ के द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपी व स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 05.04.2024 को थाना प्रभारी रवि चौहान को मूखवीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति गल्ला मंडी बदरवास में रात्री में गांजे की तस्करी करने के लिये खडा है मूखवीर व्दारा बताये गये स्थान पर पहुँचे तो एक व्यक्ति हाथ मे सफेद रंग का थैला लेकर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा जिससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजू खांन पुत्र सरदार खांन उम्र 30 साल निवासी इन्द्रा कालोनी बदरवास का होना बताया आरोपी के कब्जे से 1 किलो 540 ग्राम गांजा कीमती करीबन 50 हजार रूपये जप्त किया गया मोक पर पुलिस टीम व्दारा आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाकर अपराध क्रमाक 114/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इनकी रही भूमिका- निरीक्षक रवि चौहान, एसआई, उनि नोवेल खेस, सउनि जगदीश प्रसाद पारासर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर 532 सुरेन्द्र राय, आर 810 निर्मल बारेला, आर 89 रामसिंह पटेलिया, आर 779 नेपाल भील, आर 940 दीनू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।