कोलारस - सोमवार की शाम कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव के नेतृत्व में कोलारस पुलिस सहित बाहर से आये हुये करीब एक सैंकड़ा पुलिस कर्मियों के साथ कोलारस एसडीओपी यादव एवं थाना प्रभारी अजय जाट सहित कोलारस थाने के पुलिस कर्मियों के साथ कोलारस के जगतपुर स्थित छात्रावास से फ्लैग मार्च प्रारम्भ हुआ जोकि पुराने बस स्टेंड, एप्रोच रोड़, सदर बाजार होते हुये पुनः देर रात्रि फ्लैग मार्च का समापन हुआ आगामी 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के मतदान शांतिपूर्वक कराने के उद्देश्य से कोलारस में सोमवार की शाम फ्लैग मार्च पुलिस द्वारा निकाला गया।
Tags
Kolaras