06 बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत एवं महापौर शारदा सोलंकी भाजपा में शामिल - MP News



शिवपुरी - राहुल गांधी के दौरे वाले दिन कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है कांग्रेस विधायक और एमपी कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत  बीजेपी में शामिल हो गए हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने रामनिवास रावत ने बीजेपी की सदस्यता ली इंदौर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने के अगले ही दिन चंबल की राजनीति के एक और बड़े कांग्रेसी चेहरे ने कांग्रेस ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है चंबल की राजनीति में अपना एक अलग मुकाम रखने वाले श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामनिवास विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक हैं और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं रामनिवास रावत ओबीसी वर्ग के  बड़े नेता माने जाते हैं।


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और न्यू जॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में कांग्रेस के  वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के साथ मुरैना महापौर शारदा सोलंकी भाजपा में शामिल हुए. ब्ड यादव ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया. रावत  के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भाजपा में शामिल हुएं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म