कोलारस - लोकसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान यानि की चुनावी दंगल में दो सप्ताह के आस पास का समय शेष बचा है इस बीच विधुत मंडल द्वारा बड़े शहरों में विधुत की आपूर्ति बनाये रखने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर छोटे शहरों में विधुत कटौती की जा रही है विधुत विभाग के रबैईये से ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर तहसील स्तर के लोगो में नाराजगी है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत की सप्लाई न मिलने से पीने के पानी की समस्या आ रही है उसके ऊपर से तेज गर्मी से जूझ रहे लोगो पर विधुत कटौती की मार आग में घी का कार्य कर रही है रविवार 21 अप्रैल को विधुत मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक करीब 06 घण्टे की विधुत कटौती की मार कोलारस नगर के लोगो को रविवार को झेलनी पड़ेगी विधुत वितरण कम्पनी विशेष कारणों के चलते कटौती के समय एवं दिन में भी बदलाव कर सकता है।
21 अप्रैल को 33 के.व्ही. कोलारस फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही. गोपालपुर आबादी फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक फीडर से संबंधित समस्त ग्राम के सामने क्षेत्र बाधित रहेंगे। 11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विजयपुरम, कृष्णापुरम, महावीर नगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, लोहरपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही.विवेकानंद फीडर, खुड़ा फीडर, कोर्ट फीडर, हॉस्पीटल फीडर, कमलागंज फीडर, जलमंदिर फीडर, न्यू ब्लॉक फीडर के बंद रहने से 21 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से सुबह 11 बजे तक शास्त्री कॉलोनी, जल मंदिर, मीट मार्केट आसपास क्षेत्र, नवाब साहब रोड, कोर्ट रोड, बजरंग कॉलोनी, विवेकानंद पुराना टोल टैक्स, डीजे साहब की कोठी, गांधी पार्क, न्यू ब्लॉक, आर्य समाज रोड, टेकरी, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वाटर, नवग्रह मंदिर, कोर्ट, शक्तिपुरम खुडा, न्यू पुलिस लाईन, गौतम विहार, कीजरीधाम कॉलोनी, नक्षत्र गार्डन से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही. कोर्ट फीडर के बंद रहने से 21 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर आवासीय बंगला, तहसील से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।