शिवपुरी - शिवपुरी शहर में ग्रीष्पकाल में पेयजल व्यवस्था को दष्टिगत रखते हुये आमजन की सुविधा हेतु पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त करने एवं निराकरण करने हेतु नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा शहर के चारो जलप्रदाय जोन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है।
जनता पेयजल संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत कंट्रोल रूम पर किसी भी समय दर्ज करा सकती है।
कंट्रोल रूम के जोन क्रमांक एक में वार्ड क्रमांक 1 से 7 के लिए मो. 8269844036 रहेगा इसके प्रभारी जयप्रकाश श्रीवास्तव रहेंगे। जोन क्रमांक 2 में वार्ड क्रमांक 8 से 15 के लिए मो. 8602188137 रहेगा इसके प्रभारी गुलाब सिंह ठाकुर रहेंगे। जोन क्रमांक 3 में वार्ड क्रमांक 16 से 27 के लिए मो. 7024188138 रहेगा इसके प्रभारी संतोष सिंह बैश्य रहेंगे। जोन क्रमांक 4 में वार्ड क्रमांक 28 से 39 के लिए मो. 8349679139 रहेगा इसके प्रभारी गोविंद सिंह जादौन रहेंगे।