शिवपुरी - शिवपुरी नगर परिषद में वर्तमान पार्षद राम सिंह यादव के पूज्य पिता पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष हरचरण यादव का शनिवार को दुखद निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास शिवपुरी से मुक्तिधाम के लिये निकाली गई यादव अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गये है जिसमें रामसिंह यादव( पार्षद), वीरेंद्र यादव (वीरू भैया), महेश यादव, कल्याण सिंग यादव (बंटी) नाती उपेंद्र यादव शामिल है वयोवृद्ध श्री हरचरण यादव जी के दुःखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
शोक व्यक्त करने वालों में - केपी यादव, महेन्द्र यादव, किशन सिंह यादव, गुरूप्रीत सिंह चीमा, जगदीश यादव, करनसिंह यादव, राजेश धाकड़, हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, दिनेश गुप्ता, राजेश मित्तल, राजेश त्यागी, राजेन्द्र धाकड़, रोहित वैष्णव, राजू यादव, सूरज यादव आदि सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं