शिवपुरी - पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस श्री सुरेश पचौरी जी के साथ पूर्व विधायक संजय शुक्ला सहित 12 प्रमुख कांग्रेस नेताओं के शनिवार को भोपाल भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली जिस पर प्रतिक्रिया देते हुये कोलारस के युवा भाजपा नेता राजकुमार भार्गव ने कहा कि सुरेश पचौरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है उनके साथ संजय शुक्ला ही नहीं वल्कि प्रदेश भर के ब्राह्राण समाज के लाखों लोग वर्षो से जुड़े हुये है ऐसे कांग्रेस के दिग्गज नेता के भाजपा में शामिल होने से आने वाले लोकसभा के चुनावों में ब्राह्राण समाज का मत प्रतिशत भाजपा की ओर पूर्व से अधिक बड़ेगा जिससे लोकसभा के चुनावों में मध्यप्रदेश में भाजपा की सीटों की संख्या बड़ना तय है भाजपा नेता राजकुमार भार्गव का कहना है कि ब्राह्राण समाज का रूझान भाजपा के साथ है किन्तु पचौरी जी जैसे नेता के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस से जुड़े एवं स्वतंत्र विचार धारा के ब्राह्राण समाज के लोगो का भी झुकाव भाजपा की ओर और अधिक बड़ेगा जिसका फायदा आगामी लोकसभा एवं उसके बाद होने वाले अन्य चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को मध्यप्रदेश में और अधिक लाभ मिलना तय है।
सुरेश पचौरी समेत कांग्रेस के 12 नेता भाजपा में शामिल -
मध्यप्रदेश के कई दिग्गज कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए भोपाल से सुरेश पचौरी के साथ इंदौर के संजय शुक्ला और विशाल पटेल जैसे कई नेताओं ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया सभी कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में एक बैठक में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जाने से लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को बड़ा नुकसान होगा बीजेपी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी और राजूखेड़ी के अलावा कांग्रेस नेता संजय शुक्ला, विशाल पटेल, अर्जुन पलिया और भोपाल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी शनिवार को अल सुबह ही प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच गए थे संजय शुक्ला ने भाजपा से जुड़ने के बाद कहा कि भाजपा मेरा परिवार था और मैं अब वापस अपने परिवार में आ गया हूं। मुझे उस वक्त बहुत बुरा लगा जब राम मंदिर का आमंत्रण कांग्रेस ने ठुकराया था अब मैं बीजेपी में रहकर जनता की सेवा करूंगा।
यह नेता हुए भाजपा में शामिल - सुरेश पचौरी, विशाल पटेल, गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी, संजय शुक्ला, अर्जुन पलिया, आलोक चंसोरिया, कैलाश मिश्रा, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, सुभाष यादव, दिनेश ढिमोले, सुभाष यादव ब्लॉक अध्यक्ष