दवा विक्रेता महेश विन्दल का दुखद निधन, उठावनी शनिवार को - Kolaras

 



कोलारस - कोलारस अभिभाषक राजाराम गुप्ता के पुत्र महेश चंद विंदल का लम्बी बीमारी के चलते गुरूवार को दुखद निधन हो गया महेश विंदल भाजपा नेता होने के साथ - साथ शाकम्बरी ट्रेडर्स कीटनाशक दबा एवं श्री जी वेयर हाउस के संचालक भी थे काफी लम्बे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे महेश विंदल का गुरूवार को दुखद निधन हो गया शनिवार की दोपहर 03 बजे कोलारस के होटल फूलराज में उठावनी का कार्यक्रम रखा गया है।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में - अनिल विजरौरी वाले, केशरी विंदल, मनोज जैन, देवेन्द्र जैन, राजेश मित्तल, रोहित गर्ग, दिनेश गुप्ता, बल्लू जैन, विष्णु गोयल, गिर्राज सिंघल, हरीश भार्गव, मोनू प्रधान, ऋिषव जैन, कैलाश गुप्ता, किशन यादव, विशोक व्यास, सूरज गुप्ता, दीपक जैन, संजय जैन, धर्मेन्द्र जैन, संजीव जैन, हेमू जैन, रिंकू गुप्ता, नवल सरकार सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म