कोलारस - कोलारस नगर के मानीपुरा में स्थित प्राचीन झिरियन सरकार मंदिर पर श्री श्री 1008 झिरियन वाले सिद्धबाबा की कृपा से ही महंत री शंकरदास जी महाराज के सानिध्य में 10 फरवरी से 20 वां महाशिवरात्रि महोत्सव 2024 वे सवालाख श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन प्रतिदिन समय शाम 08 बजे से 10 बजे तक तथा 2 मार्च से श्रीमद् भागवत मूलपाठ का आयोजन चल रहा है रूद्र महा अभिषेक फूल बंगला अखण्ड रामायण पाठ श्री जगदीष अवस्थी शास्त्री बसन्तपुरा वाले महाराज के नेत्रत्व में शुक्रवार 08 मार्च से हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा भजन संख्या के साथ जिसका समापन शनिवार 09 मार्च का सम्पन्न होगा आयोजक - श्री 1008 झिरियन वाले सिद्धबाबा एवं समस्त धर्मप्रेमी भक्तगण द्वारा उक्त आयोजन किया जा रहा है।
Tags
Kolaras