कोलारस - रविवार की दोपहर करीब 11ः30 बजे कोलारस के होटल फूलराज में कोलारस नगर के गणमान्य नागरिको से जनसंवाद कार्यक्रम कोलारस पुलिस द्वारा रखा गया जिसमें कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव, कोलारस थाना प्रभारी जितेन्द्र मवाई सहित पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें कोलारस क्षेत्र के नेतागण, पार्षद, अभिभाषक, डॉक्टर, शिक्षक, मीडिया कर्मियों के साथ कोलारस नगर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें कोलारस नगर के करीब एक दर्जन से अधिक लोगो ने वेहतर पुलिसिंग के लिये अनेक सुझाव दिये लोगो के सुझाव पर कोलारस थाना प्रभारी जितेन्द्र मवाई ने अपनी डायरी में नोट किये उसके उपरांत कोलारस एसडीओपी यादव ने एक-एक कर लोगो के द्वारा रखे गये सुझावों पर विस्तार से चर्चा की कोलारस नगर में सुरक्षा के लिये लोगो से जन सहयोग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की बात कोलारस एसडीओपी ने रखी जिस पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन ने अपनी ओर से सहयोग करने का बादा किया इसके अलावा कई अन्य विन्दुओं पर भी कोलारस एसडीओपी एवं थाना प्रभारी ने एक एक कर सभी समस्याओं के निराकरण के लिये आश्वासन दिया हमारे पत्रकार हरीश भार्गव द्वारा रात्रि 10 बजे के बाद बजने वाले डीजे पर पावंदी लगाने तथा मीट मार्केट को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की बात रखी जिस पर एसडीओपी यादव ने जल्द निराकरण करने की बात कहीं।