कोलारस में मां कनकेश्वरी जी के मुख से श्रीराम कथा शुक्रवार को संपन्न, विशाल कन्या भोज के साथ भण्डारा शनिवार को - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर में 14 मार्च से भगवान श्रीराम जी की कथा का आयोजन कोलारस नगर के धर्मशाला मंदिर के पास कथा के साथ रासलीला का आयोजन जारी था मां कनकेश्वरी देवी जी के श्री मुख से 09 दिनों तक भगवान श्री राम जी के जीवन पर आधारित श्रीरामायण जी के श्लोको के साथ भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन पर चलने के मार्ग पर प्रवचन के साथ श्रीराम कथा का आयोजन कोलारस में दिन के समय आयोजित किया गया तथा रात्रि के समय श्री रासलीला का आयोजन निरंतर जारी था जिसका विश्राम शुक्रवार को हुआ शनिवार की दोपहर 12 बजे से विशाल कन्या भोज के साथ भण्डारे का आयोजन कोलारस नगर में धर्मशाला हनुमान मंदिर के पास कथा स्थल पर रखा गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म