कोलारस - कोलारस थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार के थाना प्रांगण में शाम 06 बजे से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी होली के त्यौहार एवं चुनाव को लेकर शांतिवार्ता रखी गई जिसमें नगर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
कोलारस नगर में होलीका दहन के दूसरे दिन सुबह 06 बजे से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये निकाली जाने वाली प्रभात फेरी में खेली जाने वाली होली के दिन शेष रूप से निगरानी तथा होली दहन के दिन शांति से नगर के विभिन्न मार्गो पर होलीका दहन किया जाये इसको लेकर भी चर्चा की गई साथ ही गई महत्वपूर्वण विन्दूओं पर चर्चा की गई ।
शांति समिति की बैठक में पूर्व न.पं. अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, सब इंस्पेक्टर राजौरिया, वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, गुरूप्रति सिंह चीमा, शिखर धाकड़, विशोक व्यास, सुशील काले, दीपक वत्स, अनंत सिंह जाट, रोहित वैष्णव, राम सडैया, दीपू रंधावा, मुकेश, सुशील गौड़, सतपाल जाट, एएसआई राकेश सिंह, एएसआई रामसिंह भिलाला, पुष्पेन्द्र रावत सहित समस्त कोलारस पुलिस स्टाफ उक्त शांति समिति की बैठक में उपस्थित रहे।