कोलारस - शिवपुरी - गुना - अशोक नगर लोकसभा प्रत्याशी राव राघवेन्द्र सिंह यादव चुनावी रणनिति तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिये रविवार को शिवपुरी जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल उनके साथ राघौगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह साथ रहेंगे जिसमें बदरवास, रन्नौद, कोलारस खरई होते हुये शाम तक शिवपुरी की ओर रवाना होेंगे तथा रात्रि विश्राम भी शिवपुरी करेंगे सोमवार की सुबह पुनः शिवपुरी क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में भाग भाग लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संबाद करेंगे।
गुना- शिवपुरी लोकसभा से घोषित हुए कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव का शिवपुरी जिले का दौरा तय हुआ है राव यादवेंद्र सिंह यादव राघोगढ़ विधायक पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ दौरे पर रहेंगे यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे इसके अतिरिक्त वह लोगों से मुलाक़ात भी करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव और राघोगढ़ विधायक पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह 31 मार्च को दोपहर बदरवास पहुंचेंगे यहां वह रन्नौद और बदरवास ब्लॉक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे इसके बाद दोपहर 3 बजे कोलारस पहुंचकर खरई और कोलारस ब्लॉक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे इसके पश्चात वह शिवपुरी पहुंचेंगे, जहां वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के प्रबुद्ध जनों से मुलाक़ात करेंगे और रात्रि विश्राम भी शिवपुरी में ही करेंगे।
1 मार्च सोमवार की सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव और राघोगढ़ विधायक पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह शिवपुरी ब्लॉक, शिवपुरी ग्रामीण और खोड़ सेक्टर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे दोपहर 2 बजे पिछोर पहुंचकर वह पिछोर एवं भौंती के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आखिरी में वह खनियाधाना पहुंचकर खनियाधाना और बामौरकला ब्लॉक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।