ओला वृष्टि वाले ग्रामीण अंचलों की जांच में पहुंचा राजस्व अमला - Kolaras



कोलारस - विगत एक सप्ताह से हो रही असमय बर्षा और ओला वृष्टि से कोलारस क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्रामीण अंचलों में किसानों को बहुत हानि हुई है किसानों की इस विकट परिस्थिति में शासन और प्रशासन उनके साथ दिखाई दे रहा है।


एक और क्षेत्रीय विधायक महेंद्र यादव ने सभी अधिकारियों से किसानों की फसल की जांच करने की बात कही है वही जिला कलेक्टर रविंद्र सिंह के निर्देश पर पूरा पूरा राजस्व अमला ग्रामीण अंचलों में है जिला कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने आर आई और पटवारी सहित कुमरौआ, अमरपुर सहित अन्य ग्रामों में निरीक्षण कर तत्काल मौका पर जांच की साथ ही नायब तहसीलदार सचिन भार्गव और शैलेंद्र शर्मा भी सुबह से ही जांच के लिए टीम के साथ ग्रामों में निकल गए है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म