पड़ोरा गुरूद्वारे पर मंगलवार को होला महल्ला मेला महोत्सव का हुआ समापन - Kolaras



कोलारस - कोलारस के पड़ोरा गुरूपंथ के दास तीसरे जानशीन मुखी संत बाबा सुक्खा सिंह जी एवं बाबा हाकिम सिंह जी के नेतृत्व में पड़ोरा गुरूद्वारे पर 24 मार्च से होला महल्ला महोत्सव का प्रारम्भ हुआ 26 मार्च मंगलवार को भोग श्री अखण्ड पाठ साहिब के साथ कब्बड़ी खेल संत खालसा स्पोर्ट्स क्लब दुवली तरन तारन पंजाव एवं माझा खालसा स्पोर्ट्स क्लब गुरदासपुर पंजाब की टीमों के बीच कब्बड़ी एवं कुस्ती का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ बुधवार को अमृत संचार कार्यक्रम के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होगा।


कोलारस के पड़ोरा गुरूद्वारा पर होला महल्ला मेला महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को कब्बड़ी एवं कुस्ती के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें पड़ोरा गुरूद्वारा के प्रबंधक बाबा हाकिम सिंघ जी की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कब्बड़ी एवं कुस्ती के कार्यक्रम में कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन, वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह चीमा, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री किशन सिंह यादव, समाज सेवी संग्राम गोस्वामी, भाजपा नेता दीपू रंधावा, पत्रकार रोहित वैष्णव सहित हजारों लोगो की मौजूगी में पड़ोरा गुरूद्वारे पर कब्बड़ी एवं कुस्ती खेल का आयोजन मंगलवार को किया गया जिसके उपरांत कार्यक्रम में शामिल लोगो ने गुरूद्वारे पर माथा टेका तथा गुरूद्वारे पर आयोजित लंगर का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम के उपरांत गुरूद्वारे प्रबंधक बाबा हाकिम सिंह जी द्वारा पत्रकार हरीश भार्गव, भाजपा नेता किशन सिंह यादव, समाज सेवी संग्राम गोस्वामी, पत्रकार रोहित वैष्णव को साफा पहनाकर कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार बाबा हाकिम सिंह जी द्वारा किया गया।   


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म