कोलारस - नगर कोलारस के लोकप्रिय विद्वान ज्योतिषाचार्य/एडवोकेट मोहनकिशोर व्यास को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच दिल्ली द्वारा ग्वालियर संभाग का संरक्षक मनोनीत किया गया है व्यास आध्यात्मिक जगत से जुड़े समाजसेवाी हैं अनेक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रान्तीय संस्थाओं के प्रमुख हैं। शताधिक से अधिक स्वर्ण पदक एवं अनेक मानद उपाधियों से सम्मानित हैं।
अधिवक्ता व्यास के ग्वालियर संभाग के संभागीय संरक्षक बनने पर अनेक स्नेहीजन शुभचिन्तकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं बधाई देने वालों में संतोष गौड़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट, घनश्याम पाठक, रामेश्वरदयाल चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, रामजीलाल लोधी, घूमनसिंह दांगी, ऋषभचन्द जैन, नारायणप्रसाद, रूपकिशोर वशिष्ठ, जे. जान्हवी, कृष्णवीरसिंह लोधी आदि अधिवक्तागणों एवं संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश अध्यक्ष \संतोष शर्मा एडवोकेट द्वारा हार्दिक स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।