कोलारस - शनिवार को गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोलारस आगमन पर कोलारस वायपास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ.पी. भार्गव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनो ग्राफी मशीन उपलब्ध कराए जाने की मांग पत्र गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सिंधिया को सौंपा।
भाजपा नेता ओपी भार्गव ने जानकारी देते हुये बताया कि चिकित्सक सोनोग्राफी के ट्रेनिंग कर पदस्थापना हो गई है सोनोग्राफी मशीन के अभाव में मरीजो को शिवपुरी जिला चिकित्सालय जाना पड़ता है।
कोलारस वायपास पर स्वागत करने वालों में जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, सीताराम रावत, धर्मेन्द्र जैन पल्लन, ओ.पी. भार्गव, पूर्व नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, सोहन गौड़, पवन शिवहरे, अनंतसिंह जाट, दीपक वत्स, आयुश विंदल, विशन धाकड़, वीरसिंह सगर, नवल जाटव, अविषेक जैन, संजीव जैन, नीरज सगर सहित अनेक भाजपा कार्यकत्ताओं ने स्वागत किया गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सिंधिया का सेसई, पडोरा, कोलारस वायपास, गायत्री मंदिर, एप्रोच रोड़, लुकवासा आदि स्थानों पर स्वागत किया गया।