रन्नौद के ग्राम धन्धेरा घरों में लगी आग, सामान जलकर राख - Rannod


रन्नौद - कोलारस अनुभाग के अंतर्गत आने वाली रन्नौद तहसील के  ग्राम धन्धेरा में आज दोपहर के समय दो घरों में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर खत्म हो गया, जानकारी के अनुसार रिंकल पुत्र प्रकाश चिराढ ,भानु पुत्र प्रकाश चिराढ निवासी धंधेरा सुबह अपने परिवार के साथ खेत पर फसल काटने के लिए निकल गए दोनों भाइयों के घर पास में लगे हुए अचानक घरों में आग लगने से करीब डेढ़ से दो लाख रूपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया ,गांव वालों ने रिंकल को जानकारी दी तो तत्काल खेत से रिंकल दौड़ता भागता हुआ घर पर आया जब तक आग बुझाते तब तक पूरा सामान दोनों घरों का जलकर खाक हो गया, तहसीलदार अशोक राजपूत और थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान मौके पर पहुच गये।इससे घर का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घर में आग लगने से गांव में अफरा तफरी मच गई। क्योंकि आग भयानक रूप ले चुकी थी। अगर समय रहते काबू पाया जाता तो दूसरे घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लेती।।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म