कोलारस की धरा पर दो राष्ट्रीय संतो का हुआ आगमन, राधावल्लभ मंदिर के मोहित मराल जी और मां कनकेश्वरी जी का हुआ भव्य स्वागत - Kolaras



विवेक व्‍यास, रोहित वैष्‍णव कोलारस -  मिनी बृज के नाम से पहचाने जाने वाले कोलारस में एक बार फिर आध्यात्म का अलख जगाने के लिए राष्ट्रीय संतो का आगमन हो गया है गुरुवार को इंदौर जाते समय ब्रजधाम राधावल्लभ लाल के निज सेवक मोहित मराल जी अपनी पत्नी और पुत्र सहित राधाबल्लभ संप्रदाय से जुड़े भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन खेमरिया के निज निवास पर पधारे इस अवसर पर उनके अनेक चरण सेवक उपस्थित रहे सभी ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया इस अवसर पर नीरज खेमरिया, अजय श्रीवास्तव, श्रीराम गौड़, प्रदीप गौड़, विवेक व्यास, संजीव पाराशर, कुंग खेमरिया, वैदिक खेमरिया, वृंदा खेमरिया सहित कई भक्तगण उपस्थित रहे।

दूसरी ओर कोलारस में शुक्रवार से शुरू होने वाली रामकथा को लेकर तैयारिया जोरो पर है।पूरे नगर को बैनर और पोस्टरों से सजा दिया गया है इस हेतु राष्ट्रीय संत मां कनकेश्वरी देवी का भी 3 बजे गुरुवार को आगमन हो गया है सभी कोलारस वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया रामकथा के शुरू होने से पहले को शुक्रवार को सुबह 8 बजे से रामलीला मैदान मंदिर से विशाल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।

साथ ही रास लीला का भी आयोजन किया जाएगा उक्त रामकथा ए बी रोड स्थित पुलिस थाने के सामने दरवारी ग्राउंड में आयोजित की गई है इस तरह दो राष्ट्रीय संतो के आगमन से कोलारस की धरती एक बार फिर धन्य हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म