कोलारस - कोलारस गौड़ मोहल्ला निवासी श्री सूर्य प्रकाश गुड़ावले की सुपुत्री और गोपाल गौड़ की भतीजी सुश्री शिवालक्ष्मी का चयन राज्य अभियांत्रिकी सेवा 2021 में हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जारी आदेश में सुश्री गौड़ को जिला अशोकनगर में पद स्थापना प्रदान की गई है इससे पहले शिवा लक्ष्मी नगर निगम में इंजीनियर के पद पर पदस्थ रही है उनके इस चयन से परिवार में हर्षोल्लास है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय रामलला सरकार,गुरु महाराज दास हनुमान, माता-पिता अपने पूर्वजों को दिया है।
बधाई देने वालो में - एड घनश्याम पाठक, एड धर्मेंद्र चतुर्वेदी, एड आनंद मिश्रा, प्रधान संपादक हरीश भार्गव, विशोक व्यास, शिलकुमार यादव, राजकुमार भार्गव, जयकुमार झा, रोहित वैष्णव, राजेश मित्तल, दिनेश गुप्ता, प्रदीप गौड़, अरुण शर्मा सहित अनेक लोगो ने बधाई दी।
Tags
Kolaras