बच्चों की फीस जमा करने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत - Badarwas



बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर स्थित पुल पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक में मारी टक्कर, घटना के बाद मौके से फरार हो गया घायल युवक के अधिक देर घटनास्थल पर ही पड़े होने के कारण सिर से अधिक ब्लड निकल गया जिससे उसकी मौत हो गई युवक अपने बच्चो की फीस जमा कराने के लिए बाइक से गुना की ओर जा रहा था।


जानकारी के अनुसार लाला उर्फ अजय पाल उम्र 40 साल पुत्र ब्रजमोहन सिंह जाट निवासी चक्क मगरौरा थाना इंदार की मंगलवार की दोपहर 12रू30 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई है चचेरे भाई मनीष जाट ने बताया कि लाल के बच्चे गुना पढ़ते हैं। बच्चों की फीस जमा करने के लिए सुबह 11 बजे घर से निकला था मागरौल ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हेलमेट नहीं होने की वजह से सिर में गंभीर चोट लगने से अजय  की मौत हो गई। हाथ व पैर भी टूट गया है। पीएम के वक्त मृतक की जेब से कैश नहीं निकला है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म