इंदार की दूरी अधिक होने और दोहरी जिम्मेदारी से बढ़ी परेशानी
बदरवास :- शिक्षा विभाग के बदरवास संकुल केंद्र को हटाकर इंदार संकुल में मिला देने से शिक्षकों को अधिक दूरी के कारण आनेजाने में काफी समस्या और परेशानी आ रही है इसलिए सुविधा की दृष्टि से बदरवास ब्लॉक मुख्यालय पर पुनः संकुल केंद्र बनाने की मांग शिक्षकों ने की है।
प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी, मनीष बैरागी, कपिल परिहार ने बताया कि बदरवास के उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल में संचालित संकुल केंद्र को विद्यालय के सीएम राइज स्कूल हो जाने से संकुल केंद्र का विलय इंदार संकुल में कर दिया गया था जिसके कारण शिक्षकों को आवागमन में काफी परेशानी आ रही है इंदार की दूरी कई विद्यालयों से 50 से 60 किलोमीटर तक है और बदरवास नगर से भी लगभग 28 किलोमीटर की दूरी है इंदार की अधिक दूरी तथा आवागमन के साधन न होने से एक सैकड़ा से अधिक विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारी परेशान हो रहे हैं क्योंकि शिक्षक कर्मचारियों को सबसे अधिक काम से संकुल केंद्र पर ही आना जाना पड़ता है इंदार संकुल पर भी दो संकुलों की दोहरी जिम्मेदारी आ जाने से वहां भी काम का बोझ अधिक हो गया है बदरवास ब्लॉक मुख्यालय होने के बाद भी संकुल केंद्र से वंचित है और यहां से हटाए गए संकुल को काफी समय बीत जाने के बाद भी पुनः यहां नहीं बनाया गया है।
बदरवास मुख्यालय पर संकुल केंद्र की स्थापना को लेकर गत दिवस क्षेत्रीय विधायक से भी शिक्षकों ने मिलकर अपनी बात रखी थी शिक्षक कर्मचारियों ने मांग की है कि बदरवास विकासखंड मुख्यालय के हटाए गए शिक्षा संकुल केंद्र को दोबारा से बदरवास शहर में ही बनाया जाए जिससे इंदार की अधिक दूरी से शिक्षकों की परेशानी खत्म हो सके।