निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक - Shivpuri



शिवपुरी - लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है जिले के पांचों विधानसभा मुख्यालयों पर 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक दो पालियां में निर्वाचन कार्य में लगने वाले कर्मचारियों पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक- 1, 2 एवं 3 का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में लगे कर्मचारियों  को उपस्थित की सूचना देकर निर्धारित स्थान, समय एवं तिथि पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उक्त प्रशिक्षण विधानसभा मुख्यालय के प्रशिक्षण स्थल पर  प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा प्रशिक्षण व्यवस्था के संपूर्ण प्रभारी संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निग ऑफिसर होंगे तथा उपस्थित प्रभारी संबंध जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे विधानसभा स्तर पर बनाए गए प्रशिक्षण स्थलों में शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि करैरा, शा. लक्ष्मी सरस्वती गोपालकृष्ण महाविद्यालय पोहरी, शा.उ.मा.वि. क्रमांक 1 व 2 शिवपुरी, शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. पिछोर, सीएम राईज शा.उ.उ.मा.वि.मानीपुरा कोलारस  में प्रशिक्षण रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म