शिवपुरी - राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग शुक्रवार को संकेत दे चुका है कि शनिवार की दोपहर 03 बजे प्रेस वार्ता आयोजित कर लोकसभा चुनाव के तारीकों की घोषणा की जायेगी लोकसभा चुनाव की घोषणा से 24 घण्टे पूर्व मध्यप्रदेश के 47 आईपीएस रैंक के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण राज्य शासन पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आदेश जारी किया गया जिसके पालन में नये पुलिस अधीक्षक पदभार संभालेंगे काफी लम्बे अंतराल के बाद बिना प्रभारी मंत्री के मध्यप्रदेश में लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है।
शनिवार की दोपहर 03 बजे राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग देश भर में होने वाले लोकसभा चुनावों की घोषणा प्रेसवार्ता के साथ तारीकों की घोषणा करेंगा जिसके साथ आदर्श आचार संहिता चुनावों की घोषणा के साथ शनिवार को लग जायेगी।
आचार संहिता लगने से 24 घण्टे पहले शिवपुरी पुलिस अधीक्षक का हुआ स्थानांतरण -
लोकसभा चुनावों की घोषणा से ठीक 24 घण्टे यानि की एक दिन पूर्व राज्य शासन पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश भर के 47 आईपीएस रैंक के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किये गये जिसमें शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंशी सिंह भदौरिया का शिवपुरी से स्थानांतरण सेनानी 13वी वाहनी विसबल ग्वालियर किया गया उनके स्थान पर अशोकनगर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी बनाये जाने के आदेश शुक्रवार को जारी किये गये पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी किये गये आदेश के पालन में आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व पुलिस अधीक्षकों द्वारा पदभार ग्रहण स्थानांत्रित स्थान पर कर लिया जाता है तो मान्य होगा और आचार संहिता लागू होने के बाद रिलीव एवं पदभार ग्रहण करने के लिये निर्वाचन आयोग से अनुमति लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।
बिना प्रभारी मंत्री के मध्यप्रदेश में लोकसभा के चुनाव - मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बने कई माह बीत चुके है किन्तु डवल इंजन की जगह केन्द्र के रिमोड से चलने वाली मध्यप्रदेश की सरकार लोकसभा चुनाव आने के बाद भी प्रभारी मंत्रियों की घोषणा नहीं कर सकी यह पहला मौका है जहां मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद भी कई माह बीत चुके है किन्तु प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार प्रदेश में प्रभारी मंत्रियों से लेकर निगम मण्डलों के अध्यक्षों की घोषणा नहीं कर सकी रिमोड से चलने वाली सरकार यदि प्रभारी मंत्री से लेकर निगम मण्डलों में नियुक्ति कर देते तो इसका लाभ भाजपा के मध्यप्रदेश के सभी लोकसभा के 29 उम्मीदवारों को किसी न किसी रूप में आवश्य मिलता।