लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी की गई। इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें। ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी के गुना से और शिवराज सिंह को विदिशा से टिकट दिया गया है। 5 सीटों छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और धार के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट काटकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। गुना से केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिला है। सागर से मौजूदा सांसद राजबहादुर सिंह की बजाय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े को टिकट दिया गया है। रतलाम लोकसभा सीट से जीएस डामोर की जगह मोहन सरकार में वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान को मौका दिया गया है। विदिशा से रमाकांत भार्गव की जगह पूर्व सीएम शिवराज को उतारा गया है। जबकि ग्वालियर से विवेक शेजवलकर का टिकट काट कर पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को चुनाव लड़ाया जा रहा है।
भाजपा ने मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर को टिकट दिया गया है। यहां से सांसद रहे नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। तोमर अभी विधानसभा अध्यक्ष हैं। दमोह से राहुल लोधी को टिकट दिया गया है। यहां से सांसद रहे प्रहलाद सिंह पटेल विधायक बनकर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा को टिकट मिला है। यहां से सांसद रहीं रीति पाठक ने विधानसभा चुनाव लड़ा था, वे अभी विधायक हैं।