जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के रन्नौद तहसील के कुटवारा ग्राम में शुक्रवार को करोड़ की लागत से विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने किया विधायक ने बताया कि कोटवारा ग्राम में विद्युत सभी स्टेशन बनने से करीब 10 गांव के ग्रामीण और किसानों को पर्याप्त मात्रा में विद्युत मिल सकेगी, पूर्व सरपंच दुर्जन सिंह लोधी ने बताया की सब स्टेशन की मांग पिछले 8 वर्षों में से क्षेत्र के करीब 10 गांव कर रहे थे आज जाकर सब स्टेशन की मांग पूरी हुई और क्षेत्रीय विधायक ने भूमि पूजन कर 10 गांव के किसानों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया, और बताएं कि इससे पहले करीब 30 किलोमीटर दूर खतौरा पावर हाउस से इन गांवों को बिजली की सप्लाई होती थी जो कि18 घंटे में से मात्र 3 से 4 घंटे बिजली मिल पाती थी, और लोड कम होने के कारण सिंचाई के लिए बिजली का पूरा दिन और रात इंतजार करना पड़ता था।।
कुटवारा मै बनेगा 2 करोड़ लागत से विद्युत सब स्टेशन, विधायक ने की किया भूमि पूजन - Rannod
byHarish Bhargav
-
Tags
Rannod