कोलारस - कोलारस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम राजगढ़ में भाई दूज के अवसर पर मां आसमानी सेवा समिति राजगढ़ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आसमानी मैया के दरबार में शिविर लगाकर किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक की तरफ़ से शिविर में आए भानू प्रताप रायकवार, लाखन सिंह धाकड़, क्रांति शर्मा द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान के अवसर पर जनपद सदस्य शिवकुमार चौहान ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा दान रक्तदान है क्योंकि विज्ञान इतनी तरक्की के बाद भी रक्त की एक बूंद नहीं बना पाया है। जब इसकी जरूरत होती है तब यह एक-दूसरे व्यक्ति से मिलता है इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
रक्तदान करने वालों में ब्रजेश शर्मा, धर्मेंद्र बैरागी, वीरू कुशवाह, रत्न परिहार, पूरन चौहान, वीरेंद्र भदौरिया, हरवंश परिहार, विशाल, दीपक, तरुण, अरविंद, महेंद्र परिहार सहित तमाम युवा उपस्थित रहे इस मौके पर शिवकुमार चौहान जनपद सदस्य, दीवान चंदेल अध्यक्ष बजरंग समिति, समाजसेवी नरोत्तम वर्मा खरई, ब्रजेश शर्मा पूर्व सरपंच डेहरवारा, हिम्मत सिंह धाकड़ मौजूद रहे।