कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड़ के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टीगत रखते हुए जिले में अबैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरूध कार्यवाही किये जाने के निर्देश के पालन में प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे चलाये जा रहे नशाविरोधी अभियान मे दिनांक 31.03.2024 को थाना कोलारस पुलिस को बङी सफलता हासिल हुई है। कोलारस पुलिस को मुखविर सूचना पर से आरोपी आशू उर्फ आशीष जैन पुत्र स्व. देवेन्द्र कुमार जैन उम्र 33 साल नि. वार्ड न. 08 गुदरी मोहल्ला कोलारस के कब्जे से 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव जप्त कर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत
कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, सउनि. रामसिह भिलाला प्र.आर. नीतू
सिह प्र.आर. दिलीप सिह आर. पुष्पेन्द्र रावत आर. दीपक जाट, आर. देशराज राठौर आर. सौरभ पचौरी आर.
नीलम शर्मा की विशेष भूमिका रही है।
Tags
Kolaras