कांग्रेस वीरेन्द्र रघुवंशी तो दूसरी ओर भाजपा सिंधिया या उनके करीबी महेन्द्र यादव को बना सकती है लोकसभा उम्मीदवार - Shivpuri



शिवपुरी - गुना लोकसभा क्षेत्र के लिये प्रदेश के अन्य 29 लोकसभा क्षेत्रों के साथ उम्मीदवारों की घोषणा अगले माह मार्च में होली के आस पास हो सकती है सत्ताधारी भाजपा से लेकर कांग्रेस जीतने वाले उम्मीदवारों के नामों पर सर्वे से लेकर मंथन करने में संगठन लगे हुये है क्योंकि लोकसभा के चुनाव अप्रैल-मई माह में पिछली बार की तरह इस बार भी हो सकते है इसकी सम्भावना पार्टियों की तैयारी से लगाई जा सकती है जहां भाजपा गांव चलो, मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान में जुटी हुई है दूसरी तरफ कांग्रेस के दिगज  नेता राहुल गांधी पूर्व की तरह इस बार भी देश भ्रमण पर जुटे हुये है जिस प्रकार राहुल गांधी को पूर्व में देश भ्रमण से कर्नाटक में सफलता हाथ लगी थी उसी तरह कांग्रेस को राहुल गांधी के दौरे से लोकसभा में सफलता की उम्मीद नजर आ रही है।

गुना लोकसभा क्षेत्र में भाजपा से उम्मीदवार - गुना लोकसभा क्षेत्र के लिये जहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी मेहनत कर रहे है सिंधिया गुना लोकसभा के साथ-साथ ग्वालियर लोकसभा में भी सक्रिय बने हुये है भाजपा संगठन सिंधिया को ग्वालियर लोकसभा से उम्मीदवार बनाता है अथवा गुना लोकसभा से इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है किन्तु ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेहनत से भाजपा कार्यकर्ता सिंधिया या उनके करीबी को गुना लोकसभा से उम्मीदवार मानकर चल रहे है गुना लोकसभा क्षेत्र से सांसद केपी यादव भी काफी समय से सक्रिय बने हुये है देखना है की भाजपा संगठन ज्योतिरादित्य सिंधिया या उनके करीबी महेन्द्र यादव को उम्मीदवार बनाता है अथवा वर्तमान सांसद केपी यादव के ऊपर भाजपा यादव बोट को ध्यान में रखते हुये वर्तमान सांसद को ही पुनः उम्मीदवार भी बना सकती है।

गुना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार - गुना लोकसभा क्षेत्र के लिये कांग्रेस से कोई दाबेदारी मजबूत रूप से पेश नहीं कर रहा ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पुनः अशोक सिंह यादव को उम्मीदवार बना सकती है तो गुना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिये कांग्रेस के पास मजबूत नामों में पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, केपी सिंह पूर्व विधायक पिछोर के अलावा बमौरी से कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल जैसे नाम ही दिखाई दे रहे है कोलारस विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की चर्चाऐं है कि पिछले विधानसभा चुनाव में वीरेन्द्र रघुवंशी ने महेन्द्र यादव को चुनाव हराया था उसके बाद कांग्रेस ने वीरेन्द्र रघुवंशी को कांग्रेस में शामिल तो कर लिया किन्तु विधानसभा का टिकिट नहीं दिया शायद कांग्रेस वीरेन्द्र रघुवंशी की कोलारस - शिवपुरी विधानसभा क्षेत्रों में पकड़ के साथ समाज के बोटो को लोकसभा क्षेत्र में देखते हुये वीरेन्द्र रघुवंशी को कांग्रेस गुना लोकसभा से उम्मीदवार बना सकती है और भाजपा से यदि पुराने प्रतिद्वंदी महेन्द्र यादव चुनाव मैदान में आते है तो मुकावला रोचक हो सकता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म