दिवंगत जयकिशन शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट :- एसपी रघुवंश प्रसाद ने की भागीदारी, खिलाडिय़ों का बढ़ाया मनोबल - Shivpuri



जनपद अध्यक्ष रघुवीर रावत, जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, समाजसेवी भरत अग्रवाल ने किया परिचय प्राप्त

शिवपुरी - शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार जयकिशन शर्मा स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उनके सुपुत्र लालू शर्मा मित्र मण्डल के द्वारा आयोजित किया गया है। इस दौरान शुभारंभ मैच के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष पति रघुवीर रावत, सरवाईकल का नि:शुल्क इलाज करने वाले समाजसेवी भरत अग्रवाल नारियल वाले, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नबाब सिंह कुशवाह, जितेन्द्र रावत, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश रावत सहित जिला खेल अधिकारी डॉ. के.के.खरे ने भी भागीदारी की और मैच खेल रहे खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया इस दौरान टूर्नामेंट संयोजक लालू शर्मा-किरन शर्मा के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत व आगवानी की गई तीसरे मैच के दौरान पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया भी दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मैच खेल रहे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया साथ ही एसपी के द्वारा भी अपने हाथों में बल्ला थामकर शॉट जमाए गए इस दौरान उनका लालू शर्मा व किरण शर्मा की ओर से माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया टूर्नामेंट में कॉमेन्ट्री खेल विभाग के कॉर्डिनेटर कमल सिंह बाथम शेरा, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां,  गिरीश मिश्रा मामा के द्वारा की गई जबकि स्कोरर राजवीर सिंह व कार्तिक कुशवाह रहे इस टूर्नामेंट को भव्यता प्रदान करने के लिए विजेता पुरूस्कार की राशि 31 हजार प्रदान करने वाले एसपीएस स्कूल के संचालक व समाजसेवी अशोक ठाकुर एवं पूर्व नपं कोलारस अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, 15 हजार रूपये की उपविजेता राशि प्रदान करने वाले ग्राम पंचात भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी, समस्त प्रकार की ट्रॉफी प्रदान करने के लिए सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, पूरे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की टीम को टी-शर्ट प्रदान करने वाले एएस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे, सपना बस ट्रेवल्स संचालक जय सिंह रावत, जैक एन जिन स्कूल के संचालक जाहर सिंह रावत, पेट्रोल पंप संचालक राजेन्द्र रावत राजा भैया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत, पटेल एण्ड संस के डायरेक्टर भूपेन्द्र रावत पड़ौरा, अनिल ओझा, दुर्गेश शर्मा टोरिया आदि शामिल है। 

हुए तीन मुकाबलों में चैलेंजर्स, मैंस एकादश व आरबी इलेवन बनी विजेता, आज से शुरू होंगें क्वार्टर फायनल मैच -  

दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार जयकिशन शर्मा स्मृति में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज गुरूवार 29 फरवरी से क्वार्टर फायनल मैच खेले जाऐगेंं। इसके पूर्व हुए आज के तीन मुकाबलों में चैंलेंजर्स, मैंस एकादश व आरबी इलेवन ने अपना-अपना मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। यहां पहला मुकाबला चक दे इंडिया व चैलेंजर्स के बीच हुआ जिसमें चैंलेंजर्स ने मयंक 26 व शानू ने 27 के रनों की बदौलत 117 रन बनाए, यहां कुशल शिवहरे ने भी 19 रनों का योगदान दिया, विकेटों में दीपक ने 3, विशाल व साकिर ने 1-1 विकेट लिया। इधर जबाब में चक दे इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम मात्र 84 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें अरविन्द ने 18 रन बनाए, गेंदबाजी में कुशल शिवहरे ने 6 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्राप्त किया। दूसरा मुकाबला दाऊ एकादश व द मैंन्स कंपनी के बीच हुआ, जिसमें द मैंन्स ने बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए जिसमें सुरेन्द्र धाकड़ ने 15 गेंदों पर 67 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया, सारांश भार्गव ने 28 रन बनाए, विकेट में विक्की ने 3 विकेट प्राप्त किए, जबाब में उतरी दाऊ एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए महज 109 रनों पर आउट हो गई, इसमें द मैन्स के राहुल ने 2 विकेट, अमन व मुकुल ने 1 विकेट लिया, 56 रनों से मैंस विजयी रही और सुरेन्द्र धाकड़ को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। अंत में तीसरा मुकाबला शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी व आरबी (राहुल व्यास)11 के बीच हुआ इसमें आरबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए जिसमें नीलम शर्मा ने 70 रन, राहुल ने 19 रन व फारूख ने 22 रनो का योगदान दिया, यहां विकेटों में राजकुमार ने 2 विकेट, अभिषेक, रॉकी व मनीष ने एक-एक विकेट लिया। शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप ने नाबाद रहते हुए 62 रनों की पारी खेली, कमल सिंह बाथम ने 14 व राजकुमार 13 रनों का योगदान दिया और 11 रनों से आरबी इलेवन ने इस मैच को जीत लिया। नीलम शर्मा को 70 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म