शुक्रवार को इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन शिविर - Shivpuri



शिवपुरी - प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।

यह शिविर 23 फरवरी को ब्लॉक पिछोर के ग्राम ढला, पुरईनी, नीमचा, ब्लॉक खनियांधाना के ग्राम देवरी, खिरकिट, कोलारस ब्लॉक के ग्राम कोटानाका, कूड़ा, जरियाई, इमलावदी, बदरवास ब्लॉक के ग्राम कुटवारा, बांसखेड़ी, ब्लॉक करैरा के ग्राम लालपुरी, जयनागर, कुचलोन, ब्लॉक नरवर के ग्राम ख्यावदा, खोडबावडी, इंदरगढ, ब्लॉक पोहरी के ग्राम मारोराखालसा, दौरानी, महदेवा, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम समरखेडी, पतारा में आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में प्रतिदिन आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म