शिवपुरी - समूचे करेरा अंचल में रेत के अवैध कारोबार तथा माफिया राज को लेकर हर आमजन बुरी तरह से त्रस्त बना हुआ है इन दिनों गांव गांव में रेत का अवैध कारोबार रेत माफिया द्वारा किया जा रहा है गांव गांव अवैध उत्खनन कर रेत के तथाकथित ठेकेदारों द्वारा क्षेत्र में चलायें जा रहे टोकन सिस्टम के माध्यम से अवैध वसूली कर लाखों रुपए कमाये जा रहें हैं जिससे प्रतिदिन हजारों रुपए की चपत शासकीय खजाने को लगने का अनुमान है तथा अवैध खदानों पर कब्जे को लेकर आये दिन रंगदारी की घटनाएं सामने आ रही है जिससे आमजन भी दहशत में महसूस कर रहा है वहीं प्रशासन उनके राजनीतिक रसूख के चलते उक्त घटना क्रम का मूक दर्शक बना हुआ है।
गत दिवस करेरा हाइवे पर होटल सांई दरबार के आगे कल टोकन वसूली को लेकर दो गुट आमने - सामने आ गए जिनमें काफी देर तक विवाद चलने के साथ ही हथियारों का प्रदर्शन हुआ जिसे देखकर करेरा के आमजन भी दहशत में बने हुए हैं उसी घटना के चलते आज करेरा में लगभग आधा सैकड़ा युवाओं ने तहसील कार्यालय पंहुच कर रेत माफिया द्वारा चलाए जा रहे टोकन सिस्टम को बंद कर अवैध उत्खनन पर अभिलंब रोक लगाने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है तथा दो दिवस में कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन की बात कही गई है।