सहकारी संस्थाओं के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त - Shivpuri



शिवपुरी - म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एम.बी.ओझा द्वारा दो सहकारी संस्थाओं के संचालक मण्डल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है। 

उक्त नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों में महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्या.जवाहर कॉलोनी शिवपुरी के लिए सहकारी निरीक्षक विनीता सक्सेना, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्या.खरई(कोलारस) के लिए उप अंकेक्षक चमन सिंह को नियुक्त किया गया है।

जारी कार्यक्रम के तहत आमसभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी किए जाने की तिथि 4 मार्च, नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने की तिथि 11 मार्च एवं नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन की तिथि 12 मार्च, नामांकन पत्रों की वापसी, चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन की तिथि 13 मार्च, विशेष साधारण सम्मेलन में मतदान एवं मतगणना की तिथि 18 मार्च, रिक्त स्थानों के सहयोजन की तिथि 19 मार्च, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु सूचना जारी किए जाने की तिथि 19 मार्च तथा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तिथि 22 मार्च निर्धारित की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म