शिवपुरी - प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
यह शिविर 27 फरवरी को ब्लॉक पिछोर के ग्राम हिनौतिया, ब्लॉक खनियांधाना के ग्राम मानपुर, गधा, कोलारस ब्लॉक के ग्राम कार्या, सेमरी, बदरवास ब्लॉक के ग्राम गरगौटू, भसेड़ा, ब्लॉक करैरा के ग्राम सलैया, ब्लॉक नरवर के ग्राम रामगढ़, ब्लॉक पोहरी के ग्राम गिरवानी, देहदा, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम जामखो, करई अहमदपुर में आयोजित किए जाएगें इन शिविरों में प्रतिदिन आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।
Tags
Shivpuri