शिवपुरी - प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बीएलसी घटक अंतर्गत नगर पालिका शिवपुरी द्वारा 52 हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त की राशि प्रदाय की गई। प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने के उपरांत भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर राजस्व वसूली की कार्यवाही करने हेतु हितग्राहियों को सूचना पत्र जारी किए गए है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि उक्त 52 हितग्राहियों की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय, कम्युनिटी हॉल के सूचना पटल पर देखी जा सकती हैं। उक्त सभी हितग्राहियों के सरेंडर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। उक्त सभी हितग्राही आवंटित राशि को निकाय के खाते में जमा करायें। जमा न करने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही अथवा पुलिस प्राथमिकी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी जिसके लिये हितग्राही स्वयं जिम्मेदार होंगे।