रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौर में बिजली के तार मिलने से भड़की आग, घरेलू सामान जलकर खाक - Rannod



जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर में सोमवार की दोपहर के समय एक गरीब के घर में अचानक से शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग गई जिससे गरीब किसान का लाखों का नुकसान हो गया। 

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर में सोमवार की दोपहर गरीब किसान के घर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया बताया गया है कि गरीब किसान विश्राम केवट निवासी बामोर सोमवार की सुबह मजदूरी करने के लिए खेतों पर चला गया था घर पर छोटे-छोटे बच्चे थे ग्रामीणों ने बताया कि इसके घर पर से बिजली के तार निकले हुई है अचानक हवा के चलने से तार आपस में टकरा गये जिससे घर में आग लग गई घर में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा बच्चों के सारे कपड़े पहनने उड़ने खाद्यान्न भोजन का पूरा सामान जल गया।

ग्रामीणों ने बताया कि फाइयरबिग्रेड को फोन लगाया गया लेकिन फाइयरबिग्रेड मौके पर नहीं आई जब तक सारा घर का सामान जल खाक हो गया प्रत्यक्ष दर्शनियों द्वारा बताया कि किसान का लाखों का सामान जल गया है उनके बच्चों के खाने पीने के कपड़े से लेकर सभी सामान आग में जलकर खाक हो गया यह तक की कोई सामान नहीं बचा वैसे ही वह गरीबी का जीवन जी रहा है उसमें 3 साल की एक बच्ची सो रही थी उसको गांव वालों ने सुरक्षित बाहर निकालकर लेकर आए और वह सुरक्षित है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म