जीतू पटवारी का दावा MP में कांग्रेस जीतेगी 15 सीटें, CM पद को लेकर मोहन यादव के लिए कही ये बात - Shivpuri



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के 80% उम्मीदवारों की सूची फाइनल हो गई है 15 मार्च से पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को यह बात शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए आए हुए थे जीतू पटवारी ने बताया कि आगामी तीन मार्च को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए शिवपुरी जिले में आ रहे हैं इस दौरान शिवपुरी में भारत छोड़ो न्याय यात्रा के जरिए वह लोगों से मुलाकात करेंगे। 

पार्टी निर्देश देगी तो मैं भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं 
पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से जब यह पूछा गया कि आप आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे क्या तो उन्होंने कहा पार्टी जो निर्देश देगी उसका पालन करूंगा मैं पार्टी का सिपाही हूं पार्टी के निर्देश सिर माथे पर जब उनसे पूछा गया कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे क्या? तो उन्होंने कहा कि जो पार्टी निर्देश देगी वह भी उसी का पालन करेंगे।

आज किसान कर्ज में डूबा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाए कि बीते 10 साल के शासन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बातें और वादे जनता से किए थे उन वादों को पूरा नहीं किया है आज किसान कर्ज में डूबा हुआ है, महंगाई से जनता परेशान है, लाखों लोग बेरोजगार घूम रहे हैं युवाओं को रोजगार नहीं मिला तो वह नशे की लत में जा रहे हैं इस और केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है इन सब मुद्दों को लेकर ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं।

पर्ची के मुख्यमंत्री हैं मोहन यादव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए गए मोहन यादव पर्ची के मुख्यमंत्री हैं नरेंद्र मोदी ने जो पर्ची मध्य प्रदेश में भेजी, उसे पर्ची से उनका नाम निकला मोहन यादव को जनादेश नहीं मिला है जबकि शिवराज सिंह को जनादेश मिला था, लेकिन एक पर्ची से मोहन यादव का नाम निकला मैं उनको पर्ची वाला मुख्यमंत्री कहता हूं प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि दो महीने में जनता त्रस्त हो गई है पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है जनता के कोई काम नहीं हो रहे हैं बढ़ते अपराध के अलावा प्रदेश के नाकों पर भ्रष्टाचार चरम पर है मध्य प्रदेश में 15 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज अभी दो महीने के दौरान ही मोहन यादव सरकार ने ले लिया है इस तरह से यह केसीसी की सरकार है। जिसमें क्राइम, करप्शन और कर्ज वाली ये सरकार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म