कोलारस - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को गुना से शिवपुरी की ओर जाते समय कोलारस में कार्यकारी अध्यक्ष मोहन अग्रवाल के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत।
मोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 3 मार्च को राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा जो कोलारस से होते हुये निकलने वाली है उस संबंध में जीतू पटवारी ने कोलारस कार्यकारी अध्यक्ष मोहन अग्रवाल के निवास पर कार्यकर्ता और पदाधिकारी की एक मीटिंग ली जिसमें न्याय यात्रा की तैयारी के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई इस दौरान कोलारस के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने मार्गदर्शन दिया साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी उक्त कार्यक्रम में विजय सिंह चौहान जिला अध्यक्ष शिवपुरी, वीरेंद्र रघुवंशी पूर्व विधायक, अशोक शर्मा, भानू पारिक, संजीव दांगी, राजेश जाटव, मुन्नालाल, सुमन शांतिलाल जाटव सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे कांग्रेस कार्यकर्ता ने मोहन अग्रवाल के निवास पर जीतू पटवारी का जोरदार स्वागत किया गया।