कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पडोरा सड़क में निवास करने वाले पडोरा पटेल परिवार द्वारा 11 फरवरी से 18 फरवरी तक मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री महामृत्युंजन जाप का आयोजन रखा गया है उक्त कथा का प्रारम्भ रविवार को भव्य कलश यात्रा निकालकर प्रारम्भ किया गया उक्त भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की उक्त कलश यात्रा का आयोजन ग्राम पडोरा में स्थित विश्राम गृह वाले हनुमान मंदिर से शिवजी के मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस कलश यात्रा में कथा ब्यास महर्षि राजेश जी महाराज उपस्थित रहे तथा मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का बाचन श्री ब्रह्रार्षि राजेश जी महाराज भागवत पीठ शुकताल धाम वाले के श्री मुख से प्रवण किया जायेगा मुख्य यजमान के रूप में पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सीताराम रावत तथा पटेल परिवार पडोरा सभी श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा में शामिल रहे पुराने शिवजी के मंदिर पर उक्त श्रीमद् भागवत कथा 11 से 18 फरवरी तक समय 1 से 5 बजे तक श्रवण की जाएगी।