कोलारस - कोलारस नगर के न्यू होटल फूलराज के पास चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में रविवार को भगवान नेमिकुमार जी का भव्य जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम स्थल से एक भव्य जुलूस निकाला गया यह जुलूस नगर के मुख्यमार्गों जैसे एबी रोड़ एप्रोच रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा इस जुलूस में रथ पर सवार होकर सौधर्म इंद्र के द्वारा एरावत हाथी पर बैठाकर पांडुक शिला पर अभिषेक किया इसके पश्चात प्रथम अभिषेक धर्मेंद्र जैन चौधरी ने बोली लेकर किया रात्रि में पालना झूलन की प्रथम बोली का सौभाग्य डॉ. शिखर चंद्र जैन डॉ. महावीर प्रसाद जैन दीपक चाइल्ड जॉन परिवार ने प्राप्त किया पंचकल्याणक महोत्सव में आस पास से आए हजारो साधर्मियो ने लाभ लिया।
Tags
Kolaras