कोलारस जेल में पदस्थ विवेक शर्मा की ह्रदय गति रूकने से दुःखद मौत, लोगो नेे की शोक संवेदना व्यक्त - Kolaras


कोलारस - कोलारस की उप जेल में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा को अचानक आया हार्ड अटैक उपचार से पूर्व ही मौत, बता दे कि अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहा था तभी अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और जिसके बाद परिजन उन्हें उपचार के लिये कोलारस अस्पताल में लेकर आये जहां से जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया जिला अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों ने आरक्षक विवेक शर्मा को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार उक्त घटना कोलारस उप-जेल में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा उम्र 54 साल मंगलवार 6 फरवरी की दोपहर करीब 1ः30 बजे की है बता दे कि आरक्षक विवेक शर्मा गुना जिले के नईसराय थाना सीमा में आने वाले ग्राम अमरोहा के रहने वाले थे आरक्षक शर्मा के 3 बच्चे है जिसमें दो बच्चियां तथा एक बेटा है तथा आरक्षक विवेक शर्मा कोलारस उप-जेल में कई वर्षो से पदस्थ थे।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में - अनिल गुप्ता विजरौनी वाले, सुनील गुप्ता विजरौनी वाले, रिषव जैन, धर्मेन्द्र जैन, दिनेश गुप्ता, रोहित गर्ग, राजेश मित्तल, दीपक जैन, सोनू जैन, दीपक गुप्ता, गिर्राज सिंघल, विष्णु गोयल, प्रिया गोयल, अमर जैन, अभिषेक जैन, संजीव चौधरी सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म