कोलारस पुलिस द्वारा अवैध अतिशवाजी को जप्त कर एक आरोपोयो को किया गिरफ्तार - Kolaras



कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंशसिंह भदौरिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देश में एवं एस.डी.ओ.पी कोलारस के मार्गदर्शन में हरदा जिले में हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांकः - 8.2.24 को कस्वा कोलारस में सघन घर गोदान की तलाशी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जगतपुर लाल कोठी के पास गफूर खान के घर पर अवैध अतिशवाजी रखे है मूखविर की सूचना की तस्दीक की तो आरोपी शाहिल पुत्र गफूर खाँ उम्र 25 साल निवासी लाल कोठी के पास जगतपुर कोलारस के कब्जे से 6 पेकेट देशी आवाजी धमाका वाले पटाखा अवैध रुप से रखने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के विरूध धारा 285 भा.द.वि. 5,9बी, 1(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

सहरायनीय कार्यवाही:- निरी. जितेन्द्र सिह माबई मय सउनि0 भिलाला प्र.आर. 214 मुकेश इंदौरिया आर.364 ओमसिह आर.1035 सौरभ पचोरी व एन.आर.एस मनोज शर्मा की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म