कोलारस - बहुजन समाज पार्टी द्वारा कोलारस विधानसभा के अंबेडकर पार्क कोलारस में माता रमाबाई अंबेडकर जी की 126वीं जन्म जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर माता रमाबाई अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बहुजन समाज के प्रति जो त्याग था उस को लोगों से अवगत कराया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर जॉन प्रभारी नवल धाकड़ रहे जॉन प्रभारी नवल धाकड़ ने कहा की 2024 के लोकसभा चुनाव में हम सबको मजबूती के साथ आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के हाथ मजबूत करना है तथा बहन जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाना है इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी जिला प्रभारी सुआलाल जाटव, द्वारका धाकड़, हरवीर रमन अरविंद कुशवाह, राजाराम जाटव, नंदू एड. कार्तिक कुशवाह, हिम्मत सिंह आदि कार्यकर्ता सहित कोलारस विधानसभा की जनता उपस्थिति रही।
Tags
Kolaras