शक्ति प्रदर्शन में कोलारस के ग्राम तोर में आशू यादव ने तान दी बाइक - Kolaras


हजारों की भीड़ देखकर रह गई हैरत में

विवेक व्‍यास, रोहित वैष्‍णव कोलारस - कोलारस से 10 किलोमीटर दूर स्थित तोर ग्राम में एक धार्मिक आयोजन में शिरकत करने गए कोलारस के बाहुबली युवा के नाम से पहचाने जाने वाले आशू यादव ने एक हैरतंगेज कारनामा कर दिखाया। इस आयोजन में शिवपुरी, भिंड, मुरैना, कोलारस, बैराड़, श्योपुर यादव समाज के हजारों लोग शामिल हुए। बातो ही बातो में यहां शक्ति प्रदर्शन की होड़ लग गई।

इस शक्ति प्रदर्शन में एक 125 किलो वजनी बाइक को उठाना था दीगर प्रदेश से आए सभी युवाओं ने इसको उठाने का प्रयास किया किंतु सभी असफल रहे इसके बाद आया आशू यादव का नंबर आशू यादव कोलारस के रिटायर्ड फॉरेस्ट गार्ड के पुत्र और बीरेंद्र यादव के छोटे भाई है जो महज 25 बर्ष के है। हजारों की भीड़ में उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 125 किलो की बाइक को हवा में तान दिया उक्त हैरत एंगेज कारनामे को देखकर सभी दातों तले उंगली दबाते रह गए यादि इस युवा को शासन प्रशासन की मदद मिले तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोलारस का नाम रोशन कर सकता है इससे पूर्व भी पंजाब,भोपाल,चंडीगढ़,ग्वालियर में 20 साल की उम्र में ही भारी भरकम बैड लिफ्ट उठाकर कई इनाज जीते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म