कोलारस में आदिनाथ दिगम्बर जैन समाज का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शुक्रवार से प्रारम्भ - Kolaras



कोलारस - कोलारस के नये होटल फूलराज के पास आदिनाथ दिगम्बर जिन मंदिर द्वारा श्री नेमिनाथ दिगम्बर जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन कोलारस में शुक्रवार से प्रारम्भ होकर बुधवार 14 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुये होटल फूलराज के संचालक ऋषभ जैन ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी पूर्ण हो चुकी है शुक्रवार से कार्यक्रम प्रारम्भ होगा कार्यक्रम में जैन समाज के सभी लोग भाग ले रहे है कार्यक्रम में धार्मिक लाभ प्राप्त करने के लिये कोलारस सहित क्षेत्र के लोग सादर आमंत्रित है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये ऋषभ जैन ने बताया कि - 

• ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी कोलारस में विशाल नवीन वेदी का

• निर्माण हुआ है जिसमें अति मनोज्ञ सीमंधर भगवान (75 इंच पद्मासन) मूलनायक आदिनाथ भगवान "पूर्व विराजमान" (42 इंच पद्मासन) एवं महावीर भगवान (42 इंच पद्मासन), एवं अन्य जिनबिम्ब विराजमान होंगे। जिसका भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का विशाल आयोजन शुभ तिथि माद्य वदी 14 से माद्य सुदी 5, वि.सं. 2080 तक अनेकानेक विशेषताओं सहित सम्पन्न होने जा रहा है।

यह परम पवित्र आयोजन देश विदेश में ख्यातिप्राप्त विद्वान प्रतिष्ठा पितामह बाल ब्र. अभिनन्दन जी शास्त्री ढाईदीप इन्दौर, खनियाँधाना के प्रतिष्ठाचार्यत्व में एवं पं. विपिन जी शास्त्री मुम्बई के निर्देशन में सम्पन्न होगा। मंच संचालन अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विद्वान पं.संजय जी शास्त्री कोटा एवं डॉ. विवेक जी शास्त्री ढाईदीप इन्दौर द्वारा संपन्न होगा एवं सहयोगी प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्र.पं. सुकमाल जी झांझरी उज्जैन, पं. राजेन्द्र कुमार जी टीकमगढ़, पं. ऋषभ कुमार, जी शास्त्री छिंदवाडा, पं. मनीष जी शास्त्री पिडावा,पं.संजीव जी उस्मानपुर दिल्ली, डॉ. अंकित शास्त्री लूणदा, पं.सुनील जी धवल भोपाल, देवेन्द्र जी ग्वालियर, पं. संयम शास्त्री कारंजा, पं. दिव्यांश जी अलवर, पं.सदेश जी शास्त्री दिल्ली के समागम का लाभ प्राप्त होगा।

इस मंगलमय अवसर पर अध्यात्म रसपान कराने हेतु पं. राजेन्द्र जी जबलपुर, पं. राजकुमार जी गुना.पं.डॉ.वीरसागर जी दिल्ली,डॉ.मनीष जी शास्त्री मेरठ, डॉ. शान्तिकुमार जी पाटिल प्राचार्य टोडरमल महाविद्यालय जयपुर, पं. पीयूष जी शास्त्री जयपुर, पं. आलोक  जी शास्त्री कारंजा, पं. आशीष जी टीकमगढ़, पं. अनिल कुमार जी शास्त्री जयपुर एवं स्थानीय विद्वान पं. मांगीलाल जी, पं. गिरनारीलाल जी, किशनमल जी, पं. सुरेश जी शास्त्री (साखनौर वाले), बाल ब्र. सुनील जी (रामगढ़ वाले), बाल ब्र.अंशु भैया जी,बाल.ब्र.नीलू दीदी एवं देशना दीदी के समागम का लाभ प्राप्त होगा।

इस महोत्सव में बाल तीर्थकर नेमिनाथ के माता-पिता बनने का सौभाग्य सौ. सरोज जैन ईजी श्री आनंद कुमार जैन चौधरी कोलारस (शिवपुरी) को एवं सौधर्म इन्द्र-शची इन्द्राणी बनने का सौभाग्य श्री नीरज-सौ. शिखा जैन (होटल फलराज परिवार कोलारस), कुबेर इन्द्र इन्द्राणी बनने का सौभाग्य श्री दीपक जी-सौ. रंजना जैन (लाइट वाले परिवार कोलारस), यज्ञनायक-यज्ञनायिका का सौभाग्य श्री सौरभ- सौ. प्रियंका जैन (स्वागत गार्डन) को प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म